Jhullur Dada

दोस्तों आज कल सोशल मीडिया पर एक गाना काफी जादा सुना जा रहा है जिसके बोल है ये पहली बार का मिलना भी कितना पागल कर देता है बैसे तो ये गाना Orignal- Dil Hai Betaab फिल्म का है लेकिन आज कल ये गाना वायरल हो रहा किसी दुसरे सिंगर की वजह से है

दोस्तों दोबारा जिस गायक ने ये गाना गया है और जिसके वजह से ये गाना आज बहुत सुना जा रहा है उसके बारे में थोडा सा आपको बता देता हूँ

Jhullur Dada कौन है

दोस्तों झुल्लुर दादा [ Jhullur Dada ] कौन है आज कल सब लोग यही पता लगाने की कोशिश कर रहे है अगर आप भी उनमे से एक हो तो आपका इन्तजार अब ख़त्म हुआ

आपको बता दू दोस्तों YouTube पर एक चैनल है जिसका नाम है Jhullur Dada Comedy है और इसके मालिक है अनुपम मौर्या जिनको लोग झुल्लुर दादा [ Jhullur Dada ] के नाम से जानते है ,,ये काफी दिनों से अपने YouTube चैनल पर Comedy विडियो के साथ अपने द्वारा गाये गए गानों की विडियो डालते आ रहे है . काफी दिनों से मेहनत ये कर रहे थे लेकिन इनकी कोई विडियो वायरल नहीं हो रही थी . लेकिन अभी हाल में इनके द्वारा गया गाना ये पहली बार का मिलना भी कितना पागल कर देता है और सावन के झूलों ने मुझको बुलाया खूब वायरल चल रहे है जिसको लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है

इस गाने में जो दादा जी के साथ जो लड़की गाना गा रही है उसका नाम Ragani Vishwakarma है जो अनुपम मौर्या के साथ काम करती है और जिनको आप सब लोग दादा जी समझ रहे हैं उनकी उम्र लगभग 28 साल की है

बहुत से YouTube चैनल पर ये गाना शेयर किया जा रहा है और तेजी से सब चैनल पर ये गाना वायरल भी हो रहा .. क्या आपने ये गाना अभी तक सुना या नहीं

Jhullur Dada का गाना

By Suraj Singh

मेरा नाम सूरज है और मैं फर्रुखाबाद का रहने वाला हु . मुझे आप सब लोगो के लिए आर्टिकल लिखना पसंद है अगर आपको पोस्ट पढके अच्छा लगे तो शेयर करना न भूले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *